Tuesday, April 30, 2019

वाराणसी: मोदी को चुनौती दे रहे अजय राय क्या कांग्रेस के ख़िलाफ़ बोले?

सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा: 'उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय अब अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं'.

इस दावे के साथ फ़ेसबुक और ट्विटर पर ढाई मिनट का एक वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.

पिछले सप्ताह गुरुवार को ही कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अजय राय के नाम की घोषणा की थी जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होना शुरू हुआ.

इससे पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं.

फ़ेसबुक पर जिन लोगों ने यह वीडियो पोस्ट किया है, उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, "ये हैं वाराणसी में मोदी के विरुद्ध कांग्रेसी उम्मीदवार अजय राय. क्या कह रहे हैं ज़रूर सुनें".

सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो में दिख रहे जिस शख़्स को कांग्रेस नेता अजय राय बता रहे हैं, उन्हें वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'माँ और बेटे की जोड़ी' ने इतनी पुरानी कांग्रेस पार्टी को बर्बाद कर दिया है.

वीडियो में ये शख़्स कहता है कि "परिवारवाद की राजनीति हमारी पार्टी के लिए घातक है. ये मेरी व्यक्तिगत राय है. लेकिन कल जब आप पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में जायें तो ये सोच समझकर चलना है कि हिंदुस्तान के अंदर उसने चिल्ला-चिल्लाकर माँ-बेटे की राजनीति का सूपड़ा साफ़ करने की तैयारी कर ली है."

फ़ैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में मूछों के कारण कांग्रेस नेता अजय राय की तरह दिख रहा शख़्स कांग्रेस पार्टी से संबंधित नहीं है.

ये वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहने वाले अनिल बूलचंदनी का है जो पेशे से एक व्यापारी हैं.

इस वीडियो को लेकर हमने बूलचंदनी से बात की.

अनिल बूलचंदनी के अनुसार 8 फ़रवरी 2019 को उन्होंने यह वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था.

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, "मेरे द्वारा नाटकीय रूपांतरण..."

इस वीडियो के बारे में बूलचंदनी ने बीबीसी को बताया, "मैंने यह वीडियो एक फ़िल्म के ऑडिशन के लिए बनाया था. उस फ़िल्म में मुझे विधायक के रोल के लिए कहा गया था."

बीबीसी स्वतंत्र रूप से बूलचंदनी के इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकता है कि उन्होंने यह वीडियो वाक़ई किसी फ़िल्म के ऑडिशन के लिए बनाया था या नहीं.

बूलचंदनी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसके बारे में उन्होंने 12 अप्रैल को एक फ़ोटो भी पोस्ट की थी और लिखा था, "मुझसे ज़्यादा मेरा वीडियो फ़ेमस हो गया है."

उन्होंने हमें बताया कि "फ़िल्म ऑडिशन के लिए उन्होंने दो-तीन और वीडियो भी बनाये थे, लेकिन यही एक वीडियो सबसे ज़्यादा सर्कुलेट हुआ".

अनिल बूलचंदनी ने बीबीसी से कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को पसंद करते हैं और पार्टी के सक्रिय समर्थक हैं.

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के साथ अनिल बूलचंदनी की तस्वीरें उनके फ़ेसबुक टाइमलाइन पर देखी जा सकती हैं.

Thursday, April 4, 2019

राहुल ने नामांकन भरा, प्रियंका ने कहा- वे मेरी नजर में सबसे साहसी

वायनाड. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड से पर्चा भरा। इसके बाद उन्होंने रोड शो भी किया। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। प्रियंका ने कहा कि मेरी नजर में राहुल सबसे साहसी हैं। कांग्रेस महासचिव ने वायनाड की जनता से अपील की कि राहुल का ख्याल रखना। वायनाड में 23 अप्रैल को मतदान होगा। एनडीए ने यहां से तुषार वेलापल्ली को उम्मीदवार बनाया है। राहुल पहली बार अमेठी के साथ ही दूसरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

'देश की भाषा-संस्कृति पर हमला हो रहा'

राहुल ने कहा, ''जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस काम कर रहा है, उसे कई लोगों को यह लग रहा था कि उनकी संस्कृति पर हमला हो रहा है। यही कारण है कि मैंने अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया। आज मोदी सरकार में अलग-अलग प्रांत, धर्म के लोगों की संस्कृति पर हमला हो रहा है। भारत एक देश है, मैं यही संदेश देने आया हूं। मोदी सरकार और संघ नागपुर में बैठकर देश की भाषा और संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। चौकीदार ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। उसी का खुलासा करना है। मेरे यहां से चुनाव लड़ने से सीपीएम जरूर नाराज है, लेकिन हम सब एक हैं और मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।''

तीन राज्यों को जोड़ती है वायनाड की सीमा
कांग्रेस नेता एके एंटनी ने बताया कि राहुल ने अमेठी के अलावा वायनाड को चुना है, इसकी कई वजह हैं। एक तो ये है कि यह सीट सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से काफी अहम है। दूसरा यह केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं को जोड़ती है। ऐसे में राहुल का यहां से चुनाव लड़ना एक तरह से पूरे दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व होगा।

'अमेठी छोड़कर भागे राहुल'
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसा था। शाह ने कहा था, "मैंने वॉट्सऐप पर पढ़ा कि राहुल अमेठी को छोड़कर केरल भाग गए हैं। आखिर उन्हें केरल क्यों जाना पड़ा? हम सभी जानते हैं कि राहुल का अमेठी से ही लड़ना तय था, लेकिन अब वे वहां जाकर ध्रुवीकरण की राजनीति से जीत हासिल करना चाहते हैं।"

अमेठी में भाजपा ने फिर स्मृति को उतारा
राहुल उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से 2004 से लगातार तीन बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। भाजपा ने अमेठी से राहुल के खिलाफ इस बार भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने उन्हें 1.07 लाख वोटों से हराया था। हालांकि, राहुल की जीत का यह अंतर 2009 की तुलना में काफी कम था। तब राहुल 3.70 लाख वोटों से जीते थे।

肺炎疫情:为何各国死亡率差异这么大

3月底,欧洲的新冠疫情中心意大利的死亡率达到了令人震惊的11%。 新冠肺炎疫情肆虐, 色情性&肛交集合 隶属联合国、 色情性&肛交集合 主掌世界公共卫生的世 色情性&肛交集合 界卫生组织 色情性&肛交集合 (WHO,简称世卫) 色情性&肛交集合 遭美国总统特朗普批评,特朗普指世...