Wednesday, January 23, 2019

नेपियर में 10 साल बाद भारत जीता, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

खेल डेस्क. नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया पांच वनडे की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। नेपियर में भारत को 10 साल बाद वनडे में जीत मिली है। उसे इस मैदान पर पिछली सफलता 3 मार्च 2009 को मिली थी। टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और वह 38 ओवर में 157 रन ही बना पाई। सूर्य की तेज रोशनी के कारण मैच थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 49 ओवर में 156 रन का लक्ष्य मिला। इसे टीम इंडिया ने 34.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।

भारत के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने 10 वनडे बाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने इससे पहले सितंबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। धवन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर डग ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। कोहली 45 रन बनाकर लॉकी फर्गुसन की गेंद पर पवेलियन लौटे। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

धवन के पांच हजार वनडे रन पूरे

धवन ने इस पारी में 10 रन बनाते ही वनडे में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 118 पारियां खेलीं। वे भारत के लिए सबसे कम पारियों में 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनसे आगे कप्तान विराट कोहली

सूर्य की तेज रोशनी से खेल रुकाभारतीय पारी के 10वें ओवर में धवन सूर्य की तेज रोशनी के कारण गेंद को नहीं देख पा रहे थे। इस कारण करीब आधे घंटे खेल रुका रहा। दोबारा खेल शुरू होने पर अंपायर्स ने भारत के लक्ष्य को 158 से 156 कर दिया। वहीं, 50 की जगह 49 ओवर कर दिए। दरअसल, दुनिया में ज्यादातर पिचें उत्तर-दक्षिण दिशा में बनाई जाती है, लेकिन नेपियर में पूर्व-पश्चिम में है। इससे सूर्य की किरणें बल्लेबाज की आंखों पर सीधे पड़ती हैं। इस मैदान पर ऐसा अक्सर होता है।

कुलदीप ने चार और शमी ने तीन विकेट लिए

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। यह उनके करियर का 36वां अर्धशतक है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने तीन और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। केदार जाधव को एक सफलता मिली। शमी ने गुप्टिल को आउट कर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए। वे सबसे कम मैच में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय बने। उन्होंने इरफान पठान के 59 मैच का रिकॉर्ड तोड़ा।

पहला विकेट : मोहम्मद शमी ने पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने ओपनर गुप्टिल को बोल्ड कर दिया। यह शमी का पहला ही ओवर था। गुप्टिल ने 9 गेंद की पारी में एक चौके की मदद से पांच रन बनाए।
दूसरा विकेट : शमी ने अपने दूसरे ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने दूसरे ओपनर कॉलिन मुनरो को भी बोल्ड कर दिया। मुनरो ने 9 गेंद में 8 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए।
तीसरा विकेट : शमी के बाद चहल ने भारत को तीसरी सफलता 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिलाई। उन्होंने रॉस टेलर के कैच को खुद ही लिया। टेलर ने 41 गेंद में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए।
चौथा विकेट : चहल ने टेलर के बाद टॉम लाथम को भी पवेलियन भेज दिया। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने लाथम का कैच खुद ही लिया। लाथम ने 10 गेंद में 11 रन बनाए।
पांचवां विकेट : 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव ने न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। उन्होंने हेनरी निकोलस को कुलदीप के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस ने 17 गेंद में 12 रन बनाए।
छह विकेट : शमी अपना दूसरा स्पेल करने 30वें ओवर में आए। उन्होंने चौथी ही गेंद पर सैंटनर को एलबीडब्ल्यू कर दिया। सैंटनर ने 21 गेंद में 14 रन बनाए।
सातवां विकेट : 34वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने मैच में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने कीवी कप्तान विलियम्सन को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। विलियम्सन ने 81 गेंद में 64 रन बनाए।
आठवां विकेट : कुलदीप ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को आठवां झटका दिया। उन्होंने डग ब्रेसवेल को 7 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
नौवां विकेट : 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को नौवां झटका लगा। कुलदीप ने लॉकी फर्गुसन को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया। फर्गुसन अपना खाता भी नहीं खोल सके।
दसवां विकेट : आखिरी विकेट के रुप में ट्रेंट बोल्ट आउट हुए। कुलदीप ने उन्हें स्विप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने एक रन बनाए।

1600 वनडे खेलने वाला तीसरा देश बना भारत
भारत का यह 1600वां वनडे था। भारत ने 1932 में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था। उसने अब तक 533 टेस्ट, 956 वनडे और 110 टी-20 खेले हैं। टीम इंडिया 1600 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 1854 और इंग्लैंड ने 1833 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारत ने अब तक 1600 मैच में 714 जीते और 615 हारे हैं, जबकि 217 ड्रॉ रहे और 11 टाई रहे। 43 मैच बेनतीजा रहे।

भारत ने टीम में दो बदलाव किए

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले वनडे की टीम में दो बदलाव किए। अंबाती रायडू और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई। दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा को बाहर किया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, वियज शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट।

Friday, January 11, 2019

习近平讲话和台湾政坛:民意回归和谷底翻身的蔡英文

中国领导人习近平本月初提出的“两制台湾方案”,再次将一国两制端上台面。蔡英文的强势回应,在民意上获得台湾民众支持,不但一扫民进党地方选举失利阴霾,也可能会改变台湾政治格局。

习近平在中国纪念《告台湾同胞书》发表四十周年大会上强调中国人不打中国人,但不会放弃武力统一台湾,以对抗台独以及境外势力。其讲话在台湾政坛及民间引起千层浪。蔡英文政府于习谈话当天下午立即回复习近平,强调两个政府的谈判只能民主授权。在提到习近平话语中引述的“九二共识”,蔡英文说这证实了习把它等同“一国两制”,台湾没有人能接受,并要求各政党应该放弃使用九二共识。

根据多数台媒分析,蔡英文的强硬回应,不只是引起国际各界关注,她在台湾内部的政治声势,立即“由黑翻红”将一个月前的败选阴霾扫除一大半。许多报导戏称"蔡英文死里逃生"或是"蔡英文路上捡到枪,(台湾网路用语,意指火力全开)",蔡英文政府一反过去被外界评论为"谨慎近于迟钝"的执政风格,她本人以及行政各部会迅速强势的在记者会以及各大社交媒体回应中国以及相关批评,让各界耳目一新,认为蔡英文引人诟病的"无感施政"终于有所进步。

蔡英文在发表对习近平的强烈回应之后,其发表的文章宣告以及她本人在社交软体譬如脸书,或电子布告栏PTT以及搜索引擎(一般使用google trends 调查)的被搜索度突然激增。大数据统计公司,DailyView网路温度计对台湾媒体提及,根据他们的统计,习近平抛出一国两制后,蔡英文的网路人气飙升。原因与蔡英文的脸书经营战略进步有关。该公司提到,蔡英文这次回应习近平的策略,是用自己的肖像压上表达立场的文字宣言,并取得良好效果,不仅在短时间内有1万多次的分享,还有14万人点赞。

谷底翻身的蔡英文
在1月2号,蔡英文回应习近平告台湾同胞书之前,没有太多人对蔡英文施政还有信心。蔡被媒体公认为被“打趴”倒地的败将,即将过去的政治人物。中共官媒环球日报因而注解“蔡英文第一个任期刚过半,就在九合一中输得溃不成军,这显示出,蔡英文是台湾开始竞争选举以来执政最差的一届行政当局。” 民进党已经被认为极有可能在2020出局。

胜选的国民党则是动作频频,在蔡英文声望已经跌落谷底时,立即对2020总统选举表示兴趣。其中,前新北市长朱立伦,在去年底已经公开正式参选国民党党内总统选举初选。前总统马英九,副总统吴敦义以及前行政院长王金平都在媒体暗示有意加入2020总统大选。而台北市长柯文哲也被各大政治评论家分析绝对参选,并有可能领先的候选人。根据去年底台湾多家媒体民调,柯文哲胜选2020总统的可能性最高。

然而,习近平的告台湾同胞书,却让蔡英文支持度逆风而起。蔡英文强硬的回应让媒体措手不及。她对一国两制的拒斥以及对中国政府在猪瘟议题上的高调表达,让曾经支持她的三大板块:深绿选民,「天然独」年轻人,以及中间选民成功在她的言语下召唤回来。

这场习近平发言后的政治海浪,也让对手国民党措手不及。尤其与中共政府有所接触的国民党高层,乱了阵脚,一再以九二共识为全民主张为自己辩护。蓝绿板块又各自归位,2020总统,蔡英文从被认为出局的参选人,又站回战斗位置。

Sunday, January 6, 2019

सिडनी में विराट की भारतीय टीम और जीत के बीच मौसम की दीवार

ख़राब मौसम के बाद भी इतना तय है कि विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सोमवार को नया इतिहास रचेगी.

अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है और ये तय है कि चार मैचों की मौजूदा सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाए विराट कोहली की टीम इस सूखे को ख़त्म कर देगी.

लेकिन, भारतीय टीम चाहेगी कि जीत का अंतर 3-1 रहे. आखिरी दिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लेने हैं. सिडनी के मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी भारत की परेशानी बढ़ाने वाली है. अनुमान है कि सिडनी में सोमवार को भी बारिश हो सकती है और खेल में बाधा आ सकती है.

बारिश और ख़राब रोशनी की वजह से रविवार को सिर्फ 25.2 ओवरों का ही खेल हो सका. दिन का खेल तीन घंटे देरी से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 236 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई.

शनिवार को नाबाद रहे पैट कमिंस ज़्यादा नहीं टिके. वो 25 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. हैंड्सकॉम्ब को जसप्रीत बुमराह ने पैवेलियन भेजा और नॉथन लॉयन को कुलदीप यादव ने खाता भी नहीं खोलने दिया.

लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड ने आखिरी विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाज़ों को करीब एक घंटे तक विकेट के लिए इंतज़ार कराया.

कुलदीप यादव ने हेज़लवुड को 21 रन के स्कोर पर आउटकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को तीन सौ रन के स्कोर पर समेट दिया. ये कुलदीप यादव का पारी में पांचवां विकेट था. छठा टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप ने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं.

भारत को पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त मिली और मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया.

31 साल में ये पहला मौका है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू मैदान पर फॉलोऑन को मजबूर हुई है. इसके पहले इंग्लैंड ने साल 1988 में सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था. वहीं भारतीय टीम ने भी सिडनी में ही साल 1986 में मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया था.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने चार ओवरों में बिना नुकसान टीम के स्कोर को छह रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद खराब रोशनी की वजह से खेल रोकना पड़ा.

肺炎疫情:为何各国死亡率差异这么大

3月底,欧洲的新冠疫情中心意大利的死亡率达到了令人震惊的11%。 新冠肺炎疫情肆虐, 色情性&肛交集合 隶属联合国、 色情性&肛交集合 主掌世界公共卫生的世 色情性&肛交集合 界卫生组织 色情性&肛交集合 (WHO,简称世卫) 色情性&肛交集合 遭美国总统特朗普批评,特朗普指世...